
प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय में राज्य स्तरीय टीम का निरीक्षण, यादगार के रूप में लगाया गया फलदार वृक्ष
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय में शनिवार को राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान नीति आयोग के प्रतिनिधि अमितेश कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर, खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्र, विद्यालय के शिक्षक संतोष मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन और स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों से शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी साझा किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में यादगार के रूप में एक फलदार वृक्ष लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि पेड़ लगाना न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि भविष्य में बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा।टीम ने विद्यालय के बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल